Mushtaq Ahmed Zargar Alumar Mujahideen Founder Designated Terrorist

फोटो: India TV News

आतंकवादी के रूप में नामित हुआ 1999 के प्लेन हाइजैक मामले में रिहा मुश्ताक़ अहमद ज़रगर

भारत ने अलउमर-मुजाहिदीन के संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर को 1999 के इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट (IC-814) में हुए अपहरण संकट में शामिल होने के लिए आतंकवादी के रूप में अधिसूचित किया है। जरगर उन तीन आतंकवादियों में शामिल था जो बंधकों के बदले भारत द्वारा रिहा किए गए थे। गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक गजट अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की, जिसके मुताबिक जरगर "न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया भर में शांति के लिए खतरा है। 

गुरु, 14 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: mushtaq ahmed zargar, Indian Airlines, flight hijack, terrorist

Courtesy: Jansatta News