Nestle

फोटो: MoneyControl

कंपनी के 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट सेहतमंद नहीं, नेस्ले ने किया स्वीकार

Nestle ने स्वीकार किया है कि उसके 60% फूड प्रोडक्ट और ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स सेहत के लिए फायदेमंद नहीं हैं। Financial times की रिपोर्ट के अनुसार Internal survey के बाद नेस्ले ने यह बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम ने नेस्ले के 37% प्रोडक्ट्स को 3.5 रेटिंग दी है। नेस्ले के पोर्टफोलियो में 70% प्रोडक्ट और प्योर कॉफी को छोड़ 90% बेवरेजेज फेल हुए हैं। 2015 में भारत में Nestle मैगी पर रोक भी लगाई गई थी।

गुरु, 03 जून 2021 - 12:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Nestle, Nestle India, Maggie, Nescafe

Courtesy: Jagran News