Ramnath Kovind

फोटो: Times Now

ओबीसी संशोधन बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 127वें संविधान संशोधन विधेयक (ओबीसी संशोधन बिल) को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह बिल अब कानून बन चुका है। कानून बनने के बाद राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेश अब ओबीसी लिस्ट खुद तैयार कर सकेंगे। इस काननों के बाद राज्यों को आरक्षण देने की स्वतंत्रता मिलेगी। इस बिल को संसद के इसी मॉनसून सत्र में पारित किया गया था। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: RamNath Kovind, President Ramnath Kovind, obc constitution bill, Central Government

Courtesy: Hindustan News

Parliament

फोटो: Rajyasabha Hindi

ओबीसी के हितों वाला, संविधान संशोधन विधेयक पास

लोकसभा में अगस्त 10 को  ऐतिहासिक 127वां संविधान संशोधन विधेयक पास हो गया। बिल के जरिए राज्यों ओर केंद्र शासित प्रदेशों को अपने अनुसार सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े लोगों की सूची  बनाने का अधिकार मिलेगा। संशोधित विधेयक के पारित होने के बाद राज्यों को इसके लिए केंद्र पर निर्भर नहीं रहना होगा। लोकसभा में सभी सांसदों ने इस विधेयक के पक्ष में वोट किया गौरतलब है कि इसके खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा। 

बुध, 11 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: obc constitution bill, parliament, National, politics

Courtesy: India.Com

Political Meeting

फोटो: MSN

ओबीसी विधेयक के समर्थन में कांग्रेस समेत विपक्ष के 15 दल

संसद परिसर में अगस्त नौ को हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल सभी लोगों ने ओबीसी से जुड़े संशोधन बिल पर समर्थन की बात की है। जिसमें कांग्रेस,शिवसेना, मुस्लिम लीग सहित 15 प्रमुख दल शामिल है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी में कहा था कि,ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास है। जिसके बाद केंद्र एवं राज्य सरकार ने विरोध किया था। विधेयक पारित होने पर राज्य सरकारों को भी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार मिलेगा।

सोम, 09 अगस्त 2021 - 02:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Central Government, loksabha, Opposition Party, Support, obc constitution bill

Courtesy: Aaj Tak News

Modi Cabinet Meeting

फोटो: Jammu Links News

आज होने वाली मोदी कैबिनेट की अहम बैठक में होगा ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला

अगस्त चार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार ओबीसी वर्ग के लिए एक बार फिर बड़ा फैसला ले सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल को बुधवार को संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने की संभावना है। ऐसा होने पर राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने का अधिकार होगा। कैबिनेट से मंजूरी के बाद विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा और इसे मानसून सत्र में ही पारित करने का प्रयास किया जाएगा।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: modi cabinet meeting, obc constitution bill, moonsoon seaseon

Courtesy: Aajtak News