फोटो: India Today
कमाल के फीचर के साथ लॉन्च होगी Oppo Reno7 सीरीज
Oppo अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 7 को फरवरी 4 को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन अपने कैमरा के साथ एक ब्रीदिंग लाइट के साथ आता है। जो आज से पहले किसी भी स्मार्टफोन में नही आई हैं। इस सीरीज में Oppo Reno7 और Oppo Reno7 Pro शामिल किए गए हैं। Oppo Reno7 मीडियाटेक डियमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.43-इंच का FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 48MP का ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Tags: India, Oppo, oppo reno 7, oppo reno 7 pro
Courtesy: Zee News