Oxygen Cylinder

फोटो: The Indian Express

Delhi: होम क्वारंटाइन कोरोना मरीजों के लिए होगी ऑक्सीजन की होम डिलीवरी

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की होम डिलीवरी का मॉडल तैयार किया है। घर में ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए आपको delhi.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इसके बाद ऑक्सीजन डीलर डीएम के आदेश पर ऑक्सीजन की डिलिवरी करेगा। आवेदन के बाद घर तक ऑक्सीजन पहुंचने तक कि सारी जिम्मेदारी डीएम की होगी।

गुरु, 06 मई 2021 - 03:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi Government, Arvind Kejriwal, home delivery, oxygen cylinders

Courtesy: Bhaskar News

Oxygen Plant

फोटो: Times Of India

मध्यप्रदेश: कोरोना संकट के बीच महज दो दिनों में तैयार किया ऑक्सीजन प्लांट

मधयप्रदेश के रीवा जिले में महज दो दिन में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया जिसके बाद अप्रैल 29 से प्रतिदिन 100 सिलेण्डरों में ऑक्सीजन भरने का काम चालू है। खबरों के मुताबिक इस प्लांट से सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और संजय गांधी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। रीवा के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि दिल्ली से सारे उपकरणो को मंगवाया गया जिसे कुल 89 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया।

शनि, 01 मई 2021 - 05:07 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, oxygen plant, oxygen cylinders

Courtesy: Falanadikhana

Oxygen cylinder

फ़ोटो: Al Jazeera

दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डीआरडीओ ने सौंपे 75 सिलेंडर

कोरोना संक्रमण की बुरी मार झेल रही दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर मदद करते हुए डीआरडीओ ने राजधानी को 75 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "विभिन्न अस्पतालों की ऑक्सीजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डीआरडीओ ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर रहा है। इस क्रम में, डीआरडीओ ने दिल्ली सरकार को 75 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे हैं।''

शनि, 01 मई 2021 - 11:08 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajnath Singh, Arvind Kejriwal, DRDO, oxygen cylinders

Courtesy: Punjab kesari

Singapore sending help to India

फोटो: CNA

कोरोना से निपटने में भारत की मदद के लिए आगे आया सिंगापुर

भारत में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो गयी है | देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर वेंटीलेटर, दवाएं हर चीज़ की किल्लत हो रही है। ऐसे में सिंगापुर भारत की मदद करने के लिए सामने आया है। सिंगापुर से अप्रैल 28 को 256 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वायु सेना के दो सी-130 विमान को भारत रवाना हुए हैं। जिन्हें मंत्री मलिकी उस्मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 04:05 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: oxygen cylinders, SINGAPORE, India, Coronavirus, Coronavirus Pandemic

Courtesy: Jagran

Oxygen cylinder

फ़ोटो: Indiatv.in

दिल्ली में ऑक्सिजन की कमी को पूरा करेगी हिमाचल सरकार

देश की राजधानी दिल्ली में पड़ रही ऑक्सिजन की कमी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पर अब हिमाचल सरकार पूरा करेगी। दरअसल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिल्ली में ऑक्सिजन की आपातकालीन आपूर्ति करने की बात कही है। आगे मदद की बात करते हुए सीएम ठाकुर ने कहा-"दिल्ली में उत्पन्न स्थिति से हिमाचल प्रदेश काफी चिन्तित है और दिल्ली सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने में प्रदेश को प्रसन्नता होगी।"

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 01:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: oxygen cylinders, Himachal Pradesh, Delhi Government

Courtesy: Outlook Hindi News

oxygen-cylinder

फोटो: Amar Ujala

कई राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति का साधन बना छत्तीसगढ़

कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ राज्य, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जैसे कई विकसित राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति कर रहा हैं। मार्च 23, 2021 को प्रधानमंत्री के साथ हुई मुख्यमंत्री कांफ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट रूप से राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के साथ ही निवेदन किया कि रेमडेसिवीर जैसे इंजेक्शन एवं दवाएं, वैक्सीन जिन राज्यों में उत्पादन हो रहा है वे भी पर्याप्त मात्रा में छत्तीसगढ़ में भेजे जाने में सहयोग करें… read-more

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 08:04 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Chhatisgarh, supplying, oxygen cylinders, other states, CM Bhupesh Baghel

Courtesy: Downtoearth News

Arvind kejriwal

फ़ोटो: Outlook india

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए केजरीवाल ने अन्य राज्यों से मांगी मदद

राजधानी में ऑक्सीजन आपूर्ति करने हेतु मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है। संसाधनों को अपर्याप्त बताते हुए केजरीवाल ने लिखा, "मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें।" बता दें कि कोर्ट की टिप्पणी के बाद पहले ही केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मदद की जा रही है।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 11:22 AM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Arvind Kejriwal, oxygen cylinders, Delhi Government

Courtesy: Punjab kesari

Oxygen Cylinder

फ़ोटो: Doctor Cave

आक्सीजन की सप्लाई रोकने वाले को फांसी पर लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई के वक़्त दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़क टिप्पणी करते हुए फांसी देने तक की बात कह दी। दरअसल मामलें की सुनवाई कर रही जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पाल्ली की बेंच ने कहा कि अगर किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने ऑक्सीजन सप्लाई रोकने की कोशिश की, तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। बेंच ने कालाबाज़ारी करने वाले अधिकारियों के नाम उजागर करने की अपील की है। 

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 10:16 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Dehli High Court, oxygen cylinders, hang

Courtesy: Aajtak News

oxygen-cylinder

फोटो: Gol India News

दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन समस्या से स्थिति गम्भीर

दिल्ली के माता चन्नन देवी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। मरीज़ों के परिवारवालों को अस्पताल में ऑक्सीजन के खत्म होने का पता लगने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस अस्पताल में करीब 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के कई अस्पतालों की है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के हिसाब से 10 में से हर तीसरा शख़्स में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 09:32 AM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi, Coronavirus Pandemic, Positive, Mata Channan Devi Hospital, oxygen cylinders

Courtesy: India Tv

Shahnawaz sheikh "Oxygen Man"

फोटो: Journomirror.com

22 लाख रुपये की SUV बेच पहुंचा रहें जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर

मुंबई के शाहनवाज शेख देश में ऑक्सीजन की कमी के संकट को दूर करने व नई जिंदगी देने की अनोखी पहल शुरू की है, जिसमें लोगों को एक कॉल पर उन तक ऑक्सीजन पहुंचने का काम कर रहे हैं। इन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचा कर उनकी जिंदगी और समय दोनों बचा रहे हैं। ‘ऑक्सीजन मैन’ शाहनवाज ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी 22 लाख रुपये की SUV तक बेच दी है। 

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 08:02 PM / by Shruti

Tags: Mumbai, oxygen cylinders, Shahnawaz Sheikh, Covid-19

Courtesy: TV9 Hindi news