Pm Modi

फोटो: Hindustan Times

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा- मंदी के दौरान भारत में था पालिसी पैरालिसिस का माहौल

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2008 में मंदी के दौरान भारत में पालिसी पैरालिसिस का माहौल था। गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखने के दौरान उन्होंने कहा कि उस समय गुजरात, फिनटेक के संदर्भ में नए और बड़े कदम उठा रहा था। मुझे खुशी है कि आज वो आइडिया अब काफी आगे बढ़ गया है। 

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 07:22 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Congress, PM Modi, policy, Paralysis

Courtesy: Jagran

Justin Bieber

फोटो: AajTak News

जस्टिन बीबर ने पैरालिसिस के कारण रद्द किया अमेरिका टूर

फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के चेहरे पर रामसे हंट सिंड्रोम वायरस का अटैक हुआ है, जिसके बाद उनका चेहरा पैरालाइज्ड हो गया है। इसके बाद अब बीबर ने अपने अमेरिका का दौरा भी रद्द कर दिया है। बीबर का दौरा जून जुलाई में होना था। इस दौरे के दौरान मिल्वौकी और विस्कॉन्सिन में समरफेस्ट संगीत समारोह समेत कई जगहों पर कार्यक्रम होने थे जिन्हें रद्द किया गया है। हालांकि इस दौरे को जुलाई 31 से शुरू किया जा सकता है।

शुक्र, 17 जून 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Justin Bieber, World Tour, Justin world tour, Paralysis

Courtesy: TV9 Hindi

Paralysis

फोटो: BGR

वैज्ञानिकों ने तकनीक के इस्तेमाल से लकवा ग्रस्त मरीजों को चलने में बनाया सक्षम

लॉजेन यूनिवर्सिटी अस्पताल के एक न्यूरोसर्जन जोसेलीन ब्लोच ने एक शोध की सफलता के बाद बताया कि नीचले हिस्से के लकवा ग्रस्त रोगियों में इम्प्लांट करने के बाद उनमें सुधार हो सकता है। लकवा ग्रस्त मरीज इम्प्लांट के बाद खड़े होने, चलने और व्यायाम करने में सक्षम हो सकते है। इसके लिए इलेक्ट्रिक पल्स सहायता करती है। मरीज लगातार अभ्यास करें तो एक किलोमीटर चलने, कुछ घंटे खड़े रहने सीढ़ी चढ़ने में भी सक्षम हो सकते है।

बुध, 09 फ़रवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Paralysis, technique, latest technology, research

Courtesy: NDTV News