Naftali Benett and PM Modi

फोटो: The Times of Israel

पीएम नरेंद्र मोदी ने की इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से वैश्विक मुद्दों पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से अप्रैल चार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई वैश्विक मुद्दों पर बात की और भारत इजराइल सहयोग की समीक्षा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नफ्ताली बेनेट से बात कर खुशी हुई कि वो कोविड 19 से रिकवर हो रहे है। पीएम ने हाल ही में इजराइल में हुए आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Naftali Bennett, PM Naftali Bennett

Courtesy: ABP Live

Naftali Bennett and pm modi

फोटो: News 18

इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट अप्रैल में आएंगे भारत

इजराइल और भारत के राजनयिक संबंधों के तीस वर्ष पूरे होने के साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल चार को भारत के दौरे पर आएंगे। दौरे पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन संकट पर चर्चा की संभावना है। इस खास मौके के लिए इस वर्ष की शुरुआत में एक स्मारक लोगो भी लॉन्च किया गया था। इससे पूर्व दोनों देशों के नेता नवंबर 2021 में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Israel, PM Modi, Naftali Bennett, PM Naftali Bennett

Courtesy: ABP Live