Google-Australia

फोटो: Computerworld

गूगल ने ऑस्ट्रेलिया के नए कानून को लेकर ने दी अपने सर्च इंजन ब्लॉक करने की धमकी

गूगल कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में बने नए मीडिया भुगतान कानून के विवाद पर वहां अपना सर्च इंजन ब्लॉक करने की सरकार को धमकी दी है। गूगल कंपनी ने जनवरी 22 को ऑस्ट्रेलिया की सरकार को धमकी देकर कहा है कि ''अगर उसे समाचार के लिए स्थानीय प्रकाशकों के भुगतान के लिए मजबूर किया तो वह अपने सर्च इंजन के इस्तेमाल को ब्लॉक कर देगा।'' इस बात पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा की ''हम धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।''

शुक्र, 22 जनवरी 2021 - 12:10 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Australia, PM Scott Morrison, Google, Google Company

Courtesy: JAGRAN NEWS

PM Scott Morrison

फोटो: BBC.com

ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन ने सभी भारतीयों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सभी भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, ''अंधकार को मिटाने की अवधारणा को हम सैद्धांतिक मानते आए हैं।'' उन्होंने एक वीडियो में बोला है कि, इस वर्ष दीपावली से मिलने वाले संदेश का महत्व कहीं अधिक है, क्योंकि पूरा विश्व कोरोना वायरस माहमारी के संकट से जूंझ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी ने वहां रह रहे हिन्दुओं को संदेश देते हुए कहा है कि, ''वह नियमों का पालन करें ताकि देश में… read-more

शुक्र, 13 नवंबर 2020 - 05:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Australia, PM Scott Morrison, Diwali

Courtesy: JAGRAN NEWS