India Post Cafe

फोटो: Slurrp

पार्सल बुकिंग के साथ कैफे में करें चाय नाश्ता, खुला पहला पोस्ट ऑफिस कैफे : कोलकाता

कोलकाता में भारतीय डाक विभाग ने देश का पहला पोस्ट ऑफिस कैफे खोला है। इस कैफे का उद्घाटन इस सप्ताह की शुरुआत में हुआ। ये कैफे फिलाटेलिक एंसिलरी शॉप यानी डाक टिकट जारी करने के तौर पर काम करेगा। डाक संबंधित काम कराने के साथ यहां चाय नाश्ता किया जा सकता है। ये पोस्ट ऑफिस कैफे रोज सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेगा। कैफे खोलने का मकसद है कि नई पीढ़ी के साथ… read-more

सोम, 21 मार्च 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: POST OFFICE, Kolkata, india post, CAFE

Courtesy: TV9Hindi

Post Office Saving Scheme

फोटो: Informalnewz

पोस्ट ऑफिस में 100 रुपये से भी कर सकते हैं निवेश

निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग अकाउंट स्कीम में पैसा लगाया जा सकता है। न्यूनतम 100 रुपये से शुरु होने वाली ये स्कीम बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किश्ते जमा करने की सहूलियत देती है। पोस्ट ऑफिस में पांच वर्षों के लिए आरडी अकाउंट खुलता है, जिसमें हर तिमाही पर ब्याज मिलता है। वर्तमान में आरडी के लिए 5.8% ब्याज मिल रहा है। समय पर किस्त जमा न करने पर जुर्माना भी लगता है।

बुध, 10 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: POST OFFICE, Recurring payments, Small saving scheme, saving

Courtesy: News 18 Hindi

AADHAR CARD

फोटो: The Financial Express

अब घर बैठे मिलेगी आधार नंबर अपडेट करवाने की सुविधा

डाक विभाग की नई पहल के मुताबिक यूपी में टीम गठित हुई है जो लोगों के मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा देगी। ये उत्तर प्रदेश के जिलों में निवासियों के मोबाइल नंबर को अपडेट करेंगे और उनके आधार कार्ड से लिंक करेंगे। यह सुविधा पूरे राज्य के सभी जिलों में दी जाएगी। पोस्टमैन लोगों के घर पर जाकर यह सुविधा देंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा यह सुविधा प्रयागराज डिविजन के सभी डाक घरों में शुरु हो गई है।

 

सोम, 14 जून 2021 - 01:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Aadhaar, Update, HOME FACILITY, POST OFFICE

Courtesy: Dainik Jagran

SUKANYA SMRIDDHI YOJNA

फोटो: Police Results

लड़कियों के सुरक्षित भविष्य के लिए उठाएं सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ

मोदी सरकार ने लड़कियों के सुरक्षित भविष्य को लेकर सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। यह योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे अधिक रिटर्न देने वाली योजना है। इस योजना का लाभ पोस्ट ऑफिस के साथ साथ सरकारी, प्राइवेट बैंक और दूसरी सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उठाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर 7.6 फीसदी है। पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम के तहत इतना ब्याज नहीं मिलता है। यह योजना 21 साल में मैच्योर होती है।

बुध, 06 जनवरी 2021 - 12:41 PM / by सपना सिन्हा

Tags: SUKANYA SMRIDDHI YOJNA, PM Modi, POST OFFICE

Courtesy: tv9 hindi