Ram Nath Kovind

फोटो: Free Press Journal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 29 को रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति के अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राम सबके हैं और राम सब में हैं। इसके साथ ही लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए भक्ति गीतों प्रस्तुत किए। अयोध्या धाम को आज के आयोजन के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 06:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Ayodhya, President Ramnath Kovind, CM Yogi Adityanath, ramayana conclave

Courtesy: Hindustan News

Ramnath Kovind

फोटो: Times Now

ओबीसी संशोधन बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 127वें संविधान संशोधन विधेयक (ओबीसी संशोधन बिल) को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह बिल अब कानून बन चुका है। कानून बनने के बाद राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेश अब ओबीसी लिस्ट खुद तैयार कर सकेंगे। इस काननों के बाद राज्यों को आरक्षण देने की स्वतंत्रता मिलेगी। इस बिल को संसद के इसी मॉनसून सत्र में पारित किया गया था। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: RamNath Kovind, President Ramnath Kovind, obc constitution bill, Central Government

Courtesy: Hindustan News

Presidential train

फोटो: Scroll.in

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से करेंगे सफ़र

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जून 25 को स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ दौरे के दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान वह कानपुर के दो छोटे रेलवे स्टेशन झिनझक और रूरा पर रुकेंगे जोकि उनके जन्म स्थान परौंख गांव के नज़दीक हैं। बता दें, राष्ट्रपति बनने के बाद उनका अपने जन्मस्थान का यह पहला दौरा है। 15 साल के बाद इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है।

गुरु, 24 जून 2021 - 11:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: President Ramnath Kovind, presidential train, Lucknow, Kanpur

Courtesy: Abplive

Jardalu Mango

फोटो: Dainik Jagran

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट लोगों के लिए भेजे जाएंगे जर्दालू आम

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट लोगों के लिए जून 6 को बिहार के भागलपुर जिले से दो हजार जर्दालू आम के पैकेट भेजे जाएंगे। वर्ष 2007 से ही ये आम बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से भेजे जाते रहे हैं। आम के हर पैकेट में जर्दालू आम की विशेषताओं के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सप्रेम भेंट लिखा जाता है। जर्दालू आम के पैकेट जून 6 को विक्रमशिला एक्स्प्रेस से दिल्ली भेजे जाएंगे।

रवि, 06 जून 2021 - 04:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bhagalpur, CM Nitish Kumar, President Ramnath Kovind, PM Narendra Modi

Courtesy: News18 Hindi