Lakshman shiv ramkrishan faced racism

फ़ोटो: The Cricket Monthly

काले रंग की वजह से नही मिलता था सम्मान: पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्ण

इंग्लैंड के क्रिकेटर ओली रॉबिनसन के सस्पेंड होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्ण ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, मैं 16 साल की युवा उम्र में ही भारतीय टीम में चुन लिया गया था। मेरे पहले दौरे से पहले मुंबई के एक होटल में मुझे प्रवेश से रोक दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उस कर्मचारी ने मेरी कम उम्र नही बल्कि काले रंग की वजह से मुझे रोक दिया गया था।

सोम, 14 जून 2021 - 08:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Olly robbinson, Indian Cricketer, Racism, lakshman shivaramakrishan

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Rajkumar Rao

फोटो: India Forums

नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले यू-ट्यूबर पर भड़के राजकुमार राव, बोले- यह अस्वीकार्य

पारस सिंह उर्फ बंटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक निनॉन्ग एरिंग पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें लुधियाना से अरेस्ट कर लिया गया है। बंटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर निनॉन्ग को चाइनीज कहा था। राजकुमार राव ने स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक के एक पोस्ट को शेयर कर बंटी की इस टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया है। यू-ट्यूबर बंटी के खिलाफ ईटानगर में एक केस भी दर्ज किया गया था। 

बुध, 26 मई 2021 - 11:50 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Arunachal Pradesh, Rajkumar Rao, Racism, Indian YouTuber

Courtesy: Dainik Bhaskar