फोटो: India Glitz
विशाल फुरिया की आगामी फिल्म ‘फॉरेंसिक’मे नजर आएंगी प्राची देसाई
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फॉरेंसिक’ में अब राधिका आप्टे और विक्रांत मैसी के बाद प्राची देसाई का नाम फाइनल कर लिया गया है। ‘फॉरेंसिक’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसका हिस्सा बनकर प्राची देसाई ने खुशी जताई है। फिल्म में प्राची देसाई एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। बतौर प्राची इस फिल्म में वो ऐसी भूमिका निभाने जा रही हैं जिसका उन्होंने पहले कभी प्रयास नहीं करा है।
Tags: Bollywood, upcoming movie, vikrant massey, Radhika Apte, Thriller
Courtesy: Bollywood life
फोटो: Free Press Journal
रिलीज हुआ फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' का फर्स्ट लुक
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म "मोनिका ओ माई डार्लिंग" का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसी के साथ मुख्य किरदारों की घोषणा भी हो गई है। नेटफ्लिक्स की फिल्म में राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव और सिकंदर खेर दमदार एक्टिंग करते दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे है। इस संबंध में नेटफ्लिक्स ने ट्वीट किया है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अधिक जानकारी… read-more
Tags: Netflix, Huma Qureshi, Rajkummar Rao, Radhika Apte
Courtesy: News 18 Hindi