Venkaiah Naidu

फोटो: The Indian Express

कल सुचारु रूप से चली राज्यसभा की कार्यवाही, सभापति ने जताई खुशी

संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन यानी दिसंबर तीन को रिकॉर्ड काम हुआ। दिसंबर तीन को राज्यसभा में शून्यकाल में 17 मामले और विशेष उल्लेख में 6 मामले उठाए गए। राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद 21 निजी विधेयक पेश किए गए। सदन के सुचारु रूप से चलने और रिकॉर्ड कामकाज होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने भी खुशी जताई है। बता दें कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही जारी गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही प्रभावित थी। 

शनि, 04 दिसम्बर 2021 - 01:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: winter session of parliament, rajya sabha, National, Venkaiah Naidu

Courtesy: Amar Ujala News

Venkaiah Naidu

फोटो: Newsroom Post

नहीं रद्द होगा राज्यसभा से निलंबित सांसदों का निलंबन: वेंकैया नायडू

राज्यसभा के 12 सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र में अनुशासनहीन व्यवहार के कारण नवंबर 29 को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद नवंबर 30 को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति वेंकैया नायडू से निलंबन वापस लेने का आग्रह किया था। इसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि निलंबित सांसदों ने अब तक कोई अफसोस नहीं जताया है और अब उनका निलंबन रद्द नहीं किया जाएगा। 

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: 12 MPs Suspended, rajya sabha, Venkaiah Naidu, politics, National

Courtesy: NDTV News

Jammu And Kashmir Reported 1033 Terrorist Incidents In 3 Years

फोटो: Times Now News

जम्मू-कश्मीर में 3 साल में 1,033 आतंकवादी घटनाएं हुईं, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

सरकार ने नवंबर 29 को राज्यसभा को सूचित किया कि जम्मू और कश्मीर में पिछले तीन वर्षों में आतंकवादियों द्वारा हमलों की 1,033 घटनाएं देखी गईं, जिसमें 2019 में अधिकतम 594 मामले दर्ज किए गए। इन हमलों में 177 जवानो ने अपनी जान गँवा दी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश ने पिछले साल आतंकवादी हमलों की 244 घटनाओं की सूचना दी, जबकि चालू वर्ष की संख्या नवंबर 15 तक 196 थी।

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 12:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, terrorist incidents, rajya sabha

Courtesy: NDTV Hindi

Parliament

फोटो: India TV Newss

राज्यसभा के 12 संसद निलंबित, शेष शीतकालीन सत्र में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। नवंबर 29 को राज्यसभा के 12 सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित हुए सांसदों में से कांग्रेस के छह, सीपीआई और सीपीएम के एक, जबकि टीएमसी और शिवसेना के दो-दो सांसद शामिल हैं। इन सभी सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। 

सोम, 29 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: winter session of parliament, Suspended, rajya sabha, politics

Courtesy: News24

election comission

फोटो: The Financial Express

अक्टूबर चार को होंगे राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव

भारतीय चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की दो, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की एक-एक सीटों समेत राज्यसभा की कुल छह सीटों पर उपचुनाव की तारीखों घोषणा कर दी है। इन सीटों पर मतदान अक्टूबर चार को किया जाएगा। चुनावों का नतीजा अक्टूबर चार को ही शाम तक आ जाएगा। इसके अलावा आयोग ने बिहार में विधानसभा परिषद की सीट और पुडुचेरी की राज्यसभा की एक सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: Election Commission, rajya sabha, Election Commission Of India, Elections

Courtesy: ABP News

Rajya Sabha

फोटो: Raj Express

सदन में अभद्रता दिखाने वाले सांसदों पर जल्द ही हो सकती है कार्रवाई

संसद का मॉनसून सत्र सांसदों द्वारा किए गए हंगामे में निकल गया। अगस्त 11 को राज्यसभा में हुए हंगामे से सभापति वेंकैया नायडू नाराज दिखाई दिए थे। हंगामे से नाराज राज्यसभा चेयरमैन अगस्त 11 को सदन में हंगामा व अभद्रता करने वाले सांसदों पर जल्द ही कार्रवाई कर सकते हैं, सांसदों द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार के लिए वे पिछले मामलों को देख रहे हैं। मामले की जांच के लिए कोई नई समिति भी बनाई जा सकती है। 

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: rajya sabha, M Venkaiah Naidu, parliament

Courtesy: Zee News Hindi

Rajya Sabha

फोटो: Rajya Sabha TV

विपक्षी सांसद धक्का-मुक्की के दौरान महिला मार्शल से की बदसलूकी

संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे की खबरों के बीच बुधवार अगस्त 11 को राज्यसभा हुए हंगामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विपक्षी सांसद और मार्शल धक्का-मुक्की करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार ने बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बुरा बर्ताव किया, परंतु सदन के … read-more

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 06:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Rajya Sabha Member, rajya sabha, Marshal, parliament

Courtesy: Zee News Hindi

Vice President

फोटो: The Wire

सांसदों द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण पर भावुक नज़र आए उपराष्ट्रपति

सभापति वेंकैया नायडू ने अगस्त 11 को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले अगस्त 10 को सांसदों द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण पर कड़े शब्दों में नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यवाही शुरू होने से पहले खड़े होकर अपने बयान से नाराजगी जाहिर करते हुए अमर्यादित आचरण कि भर्त्सना की। इस दौरान वे भावुक नज़र आए और कई बार उनकी आंखें नम भी हो गईं। उन्होंने कहा कि संसद लोकतंत्र का सर्वोच्च मंदिर होता है इसकी पवित्रता पर आंच नहीं आनी चाहिए। 

बुध, 11 अगस्त 2021 - 01:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: parliament, rajya sabha, Vice President, M Venkaiah Naidu

Courtesy: NBT News

Minister Ajay Bhatt

फोटो: Press Wire 18

रक्षा मंत्रालय ने 'एनएसओ ग्रुप' से नहीं किया कोई लेन-देन: रक्षा राज्य मंत्री

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में विपक्ष के एक सवाल पर लिखित उत्तर में कहा की रक्षा मंत्रालय ने पेगासस सॉफ्टवेयर को बेचने वाले 'एनएसओ ग्रुप' के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। संसद में विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर लगातार हंगामा कर सरकार से जवाब की मांग कर रहा था। इसी को लेकर विपक्ष ने संसद पूछा था कि क्या सरकार ने 'एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीस' से कोई करार या किसी तरह का लेन-देन किया है।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 01:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: pegasus snooping, pegasus spyware, Defense Ministry, rajya sabha

Courtesy: Jansatta News

Monsoon Session

फोटो: Indian Express

सदन के लिए उपयुक्त नहीं सांसदों का आचरण: लोकसभा स्पीकर

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष सांसद लगातार पेगासस जासूसी मुद्दे पर हंगामा कर रहा है, जिससे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को भी लोकसभा की कार्यवाही तीन बार और राज्यसभा की चार बार स्थगित हुई। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को नसीहत दी कि कार्यवाही न होने से करोड़ों रूपये बर्बाद हो रहे है। सांसदों का आचरण सदन की गरिमा के लिए उपयुक्त नहीं है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Om Birla, loksabha, rajya sabha, monsoon session

Courtesy: NDTV Hindi