Ross taylor

फोटो: Cricket Addictor

रॉस टेलर ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान

न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। इसकी जानकारी रॉस टेलर ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि, मैं ऐलान करता हूं कि घर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया, नेदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा। बता दें कि टेलर ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और 2007 में… read-more

गुरु, 30 दिसम्बर 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: New Zealand, retirement, International Cricket, Ross Taylor

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दिसंबर 24 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु, अपने परिजनों साथी और विरोधी खिलाड़ियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 2007 और 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में भी अहम… read-more

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 04:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Harbhajan Singh, retirement, Cricket, sports

Courtesy: TV9 BHARATVARSH

Harbhajan singh

फोटो: Navbharat Times

अगले हफ्ते सन्यास का एलान कर सकते हैं हरभजन सिंह

भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह बहुत जल्द क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह सकते हैं। न्यूज़ ऐजेंसी पीटीआई के मुताबिक हरभजन सिंह सन्यास के बाद अगले साल होने वाले आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं। हरभजन सिंह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था। इसके अलावा हरभजन आईपीएल के 13 सीज़न का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस दौरान मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मुकाबले खेले हैं।

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 10:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Harbhajan Singh, IPL, retirement

Courtesy: Aaj Tak

Dale steyn

फोटो: Hindustan Times

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास

साउथ अफ्रीका के जाने माने तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अगस्त 31 को अंंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 38 वर्षीय स्टेन ने 17 साल के करियर में अपने देश के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे व 47 T20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को हमेशा परेशान किया। स्टेन ने ट्वीट कर अपने उन फैैंस का शुक्रिया… read-more

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: International Cricket, South Africa, retirement

Courtesy: India.Com

Mahmudullah

फोटो: Espncric Info

महमूदुल्लाह ने अचानक की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा

जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के बीच बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, “इस तरह की घोषणा से टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह अस्वीकार्य है।" यह महमूदुल्लाह का 50वां टेस्ट मैच था और उन्होंने पहली पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाकर इस मौके का जश्न मनाया।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mahmudullah, retirement, cricet

Courtesy: Times Now Hindi

RAW Headquarter

फोटो: National Herald

सरकारी अनुमति के बिना रिटायर्ड सुरक्षा अधिकारी नहीं लिख सकेंगे अपने संगठन से जुड़ी किताब

केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार कोई भी सेवानिवृत्त रिटायर्ड सुरक्षा अधिकारी अपने संगठन या अपने कामकाज से जुड़ी किताब अथवा कोई विवरण सरकारी अनुमति के बिना प्रकाशित नहीं कर सकेंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमावली, 1972 में यह संशोधन किया गया है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित अधिकारी की पेंशन को रोका जा सकता है।

बुध, 02 जून 2021 - 03:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: pension, retirement, Modi Government, Indian government

Courtesy: The Print Hindi

Harry Garni retires

फोटो: Hayat News

इंगलैंड के गेंदबाज हैरी गर्नी ने किया सन्यास लेने का एलान

लगातार चोटों से परेशान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान किया है। गर्नी को पिछले साल चोट लग गई थी, जिसके चलते वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाए थे। नॉटिघम में जन्मे गर्नी ने 2014 में इंग्लैंड के लिए 10 वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुक हैं। गर्नी ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा की है।

शनि, 15 मई 2021 - 06:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: sports, retirement, England, Cricket

Courtesy: Live Hindustan

Mitali Raj

फोटो: Wallpaper Cave

मिताली राज ने बताया विश्व कप 2022 को अपना आखिरी टूर्नामेंट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज ने अपने सन्यास को लेकर बताया कि न्यूजीलैंड में होने वाला 2022 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने विश्व कप के लिए कुछ खिलाड़ियों को तलाशने और उन्हें तैयार करने की बात कही। इवेंट में दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने महिला खिलाड़ियों को आक्रमकता के साथ खेलने की सलाह दी। वनडे इंटरनेशनल में 7,000 रन बनाने वाली मिताली इकलौती खिलाड़ी हैं।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: mitali raj, Indian women team, Indian Cricketer, retirement

Courtesy: IndiaTv

Provident Fund

फोटो: DNA India

ईपीएफओ ने इस वर्ष भी की ईपीएफ पर ब्याज दर 8.5 फीसदी रखने की घोषणा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले वित्त वर्ष की तरह इस वर्ष 2020-21 में भी ईपीएफ पर ब्याज की दर 8.5 फीसदी रखने की  घोषणा की है। सरकार की स्थिर आय योजनाओं में सबसे अधिक ब्याज कर्मचारी भविष्य निधि पर ही दिया जा रहा है। रिटायरमेंट के बाद ईपीएफ ब्याज पर कर को लेकर आंशिक निकासी के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। इसमें मकान, इलाज, संतान की शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं। 

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 08:34 PM / by Shruti

Tags: EPFO, EPF, retirement, Provident Fund, Government Employees

Yusuf Pathan

फ़ोटो: The Indian Express

यूसुफ पठान ने लिया क्रिकेट से सन्यास, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास लेने का एक एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने सचिन और धोनी के साथ बिताए लम्हों को याद किया है। साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और साथ ही डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन भी बने। 37 गेंदों पर शतक जमाकर आईपीएल में किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज़ शतक यूसुफ पठान के ही नाम है।

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 05:53 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Indian Cricketer, yusuf pathan, retirement, Cricket

Courtesy: Ndtv Hindi News