फोटो: Zee News
भारत में बुजुर्गों को मिलती है 300 रुपये महीने की पेंशन
भारत में हजारों बुजुर्गों को हर महीने मात्र 300 रुपये की पेंशन मिलती है, जिससे 10 दिन का राशन भी नहीं आता है। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन की राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये वर्ष 2012 में हुई थी। ये जानकारी एक आरटीआई का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी है। देश के कुछ राज्यों में केंद्र और राज्य सरकार की पेंशन मिलाकर 3500 रुपये से अधिक की पेंशन नहीं आती है।
Tags: pension, Pension scheme, Oldage pension, Central Government
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Wire
देश के 1991 सांसदों को मिल रही है पेंशन, आरटीआई में आई जानकारी
देश में कुल 1991 पूर्व सांसदों को पेंशन का भुगतान हो रहा है। इसमें लोकसभा के 1447 पूर्व सांसद और राज्यसभा के 544 सांसद शामिल है। ये जानकारी लोकसभा सचिवालय ने एक आरटीआई के जवाब में साझा की है। जानकारी के मुताबिक मई 2022 में 6.28 करोड़ रुपये की पेंशन का भुगतान किया जा चुका है। सांसदों की पेंशन का मुद्दा अग्निवीरों की पेंशन मुद्दे के साथ उठा था। सांसदों को मिलने वाली पेंशन पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे।
Tags: pension, Member of parliament, RTI
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद अब राम नाथ कोविंद को मिलेंगी बहुत सुविधाएं
राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद अब राम नाथ कोविंद को पेंशन, बंगला, सेक्रेटरी, चपरासी समेत कई अन्य फायदे मिलेंगे। लुटियन दिल्ली में फुल फर्निश्ड बंगले में बाकी की जिंदगी गुजारेंगे। उन्हें बतौर पेंशन 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। रिटायर राष्ट्रपति को मुफ्त मेडिकल सहायता और इलाज की भी सुविधा रहेगी साथ ही वे भारत में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। जिसमें मेंटेनेंस समेत आवास, दो टेलीफोन, राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा वाला एक मोबाइल फोन और एक कार या… read-more
Tags: President, Ram Nath Kovind, Delhi, House, pension
Courtesy: Jagran
फोटो: India Today
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है। राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी।
Tags: UP, DA, Central Government, pension
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan Times
बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों के पेंशन बढाने का लिया फैसला
बीसीसीआई ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और मैच अधिकारियों की पेंशन बढ़ाने का फैसला किया है। बीसीसीआई के लगभग 900 कर्मचारी इस बढ़ोतरी का लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे। बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
Tags: BCCI, India, Cricketer, pension
Courtesy: Hindustan
फोटो: Mint
शादीशुदा लोगों को मिलेगी 10 हजार रुपये की पेशंन
केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना शादीशुदा लोगों के लिए लेकर आई है। इसमें शादीशुदा लोगों को अलग अलग अकाउंट खोलहर हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। योजना का लाभ 60 वर्ष के बाद मिलता है। इस योजना में 18-40 वर्ष तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना में टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। योजनाधारक की असामयिक मृत्यु होने पर भी परिवार योजना को जारी रख सकता है।
Tags: pension, PENSIONERS, Central Government
Courtesy: ZEE News
फोटो: NDTV
अखिलेश यादव ने की एक और बड़ी घोषणा, बहाल की जाएगी पुरानी पेंशन व्यवस्था
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनवरी 20 को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा अगर सपा की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी पार्टी जो कहती है वो करती है, आपको कथनी और करनी में कहीं भेदभाव नज़र नहीं आएगा। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के गोरखपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कहा गोरखपुर के कई लोग सम्पर्क में हैं। उनसे बात करके निर्णय लिया जाएगा।
Tags: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, up election, pension
Courtesy: ABP News
फोटो: Business Standard
योगी सरकार का आदेश, बुजुर्गों और निराश्रित महिलाओं को मिलेगी डबल पेंशन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जनवरी एक से बुजुर्गों और निराश्रित महिलाओं को डबल पेंशन देने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने दिसंबर 18 को विधानसभा सत्र में 500 रुपये की जगह 1000 रुपये करने का फैसला किया था। सदन में जानकारी दी गई कि वृद्धावस्था के लिए 670 करोड़ और दिव्यांगजनों के लिए 167 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। सरकार के फैसले से 86 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
Tags: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Government, pension
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटोः Prabhat Khabar
पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत हर महीने मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन
भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत आप हर दिन केवल 2 रुपये की बचत करके हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए निकाली गई है। भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत निवेशकों के 60 वर्ष पुरे होने के बाद पेंशन देने का कार्यक्रम शुरू करेगी। इस पेंशन की राशि निवेशक को जीवन भर दी जाएगी।
Tags: pm shram yogi maandhan pension scheme, pension, saving, india news
Courtesy: newsnationtv
फोटोः Dainik Bhaskar
वृद्ध के बैंक खाते में आई 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि: बिहार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध जिसका नाम राम बहादुर शाह है उसके बैंक खाते में अचानक से 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि आई है। वृद्ध निजी सीएसपी संचालक के पास अपनी वृद्धा पेंशन की धनराशि की जांच करवाने गया था। सीएसपी संचालक वृद्ध के बैंक खाते में इतनी धनराशि देख कर आश्चर्यचकित हो गया। यह बात खुद राम बहादुर शाह ने मीडियाकर्मी को बतायी।
Tags: pension, old man, bank account, CSP, Bihar news
Courtesy: Hindustan News Hindi