Radio Day

फोटो: Patrika News

World Radio Day: जानिये क्यों मनाया जाता है रेडियो डे, क्या है इस साल की थीम

आज फरवरी 13 के दिन देशभर में ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है। इस साल विश्व रेडियो दिवस 2022 की थीम 'एवोलूशन - द वर्ल्ड इज ऑलवेज चेंजिंग' है। विश्व रेडियो दिवस की शुरुआत साल 2011 में की गई थी। गौरतलब है कि रेडियो एक ऐसा एक जनसंचार माध्यम है, जिसके जरिए शहरों ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों, गांवो में भी किसी मैसेज को आसानी से और बड़े स्तर पर पहुंचाया जा सकता है।

रवि, 13 फ़रवरी 2022 - 06:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: All India Radio, theme, REVOLUTION

Courtesy: AmarUjala