Robot Dolphin

फोटो: Inside The Magic

बच्चों के साथ तैराकी करता दिखा 185 करोड़ का रोबोट डॉल्फिन

अमेरिका में एक रोबोट तैयार किया गया है जो बिल्कुल डॉल्फिन की तरह दिखता है। मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन से कवर होने के चलते यह रोबोट पानी के नीचे आसानी से तैर सकता है। इस रोबोट को फ्री विली, डीप ब्लू सी, अवतार, फ्लिपर और एनाकोंडा जैसी हॉलीवुड फिल्मों में जीव बनाने वाली कंपनी ने बनाया है जो बिल्कुल वास्तविक डॉल्फिन लगती है। इस डॉल्फिन रोबोट को बनाने में करीब 185 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं।

मंगल, 01 जून 2021 - 01:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Robot, Dolphins, Robotic Technology, America

Courtesy: Zeenews