Russia-Ukrain Conflict

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

रूस के खिलाफ ब्रिटेन की बड़ी कार्रवाई, रूस के पाँच बैंकों पर प्रतिबंध लगाएगा ब्रिटेन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि, वह 5 रूसी बैंक और तीन हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाएगा। इनमें रोसिया बैंक, आईएस बैंक, जनरल बैंक, प्रोमस्याज बैंक और द ब्लैक सी बैंक के अलावा ब्रिटेन ने रूस के तीन दिग्गज कारोबारियों गेन्नेडी टिमचेंको, बोरिस रोटेनबर्ग और इगोर रोटेनबर्ग शामिल किया है। डोनेट्स्क और लुहान्स्क को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने के मास्को के फैसले पर ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है।

बुध, 23 फ़रवरी 2022 - 11:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Russia-Ukrain conflict, bank ban, Sanctions, russian banks

Courtesy: The Print

US Vice President Kamala Harris

फोटो: HindiSamachaar

अमेरिका की रूस को चेतावनी : कहा आक्रमण किया तो चुकानी होगी भारी कीमत

यूक्रेन को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने फरवरी 19 को रूस को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। कमला हैरिस ने जर्मनी में आयोजित वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यह बयान दिया कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो रूस पर महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएँगे। इसके लिए अमेरिका यूरोपीय सहयोगियों और साझेदारों के साथ हाथ मिलाएँगे। इससे यूरोपीय देश अमेरिका के करीब आएँगे।

रवि, 20 फ़रवरी 2022 - 10:25 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Russia-Ukrain conflict, America, Vice-president, warning

Courtesy: ABP News