Hijab Row

फोटो: Live 7 TV

कर्नाटक में हिजाब विवाद के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच आज से खुले 10वीं तक के स्कूल

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच कक्षा 10वीं तक के लिए हाई स्कूलों को फरवरी 14 को फिर से खोल दिया गया है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। उडुपी जिला प्रशासन ने सभी हाई स्कूल और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144  लागू की है। स्कूल परिसर के आसपास पांच या अधिक सदस्यों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। यह आदेश फरवरी 14 से फरवरी 19 तक प्रभावी रहेगा।

 

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 03:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Karnataka Hijab Row, Schools Reopen, Security threat

Courtesy: Aaj Tak

drone

फोटो: Dronelife

श्रीनगर में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लगाया गया ड्रोन पर बैन

जम्मू एयर फोर्स बेस पर हमले के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर श्रीनगर में ड्रोन के रखने, बिक्री करने और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। प्रशासन का आदेश है कि जिनके पास भी ड्रोन अथवा कोई भी ऐसा उपकरण हो तो उसे पास के पुलिस स्टेशन में जमा करायें। सरकारी विभाग जो ड्रोन का इस्तेमाल कृषि, मौसम या आपदा प्रबंधन में करते हैं, उन्हें भी ड्रोन के इस्तेमाल से पहले स्थानीय थाने में सूचना देनी होगी है।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 09:35 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Drone Attack, jammu airforce station, Terrorist attack, Banned, Security threat, High Alert, Srinagar, Shrinagar

Courtesy: Ndtv Hindi News

Azerbaijanis-Armenian Conflict

Photo: TRT World

अजरबैजान-अर्मेनिआ युद्ध: तुर्की और रूस आमने सामने

नागोरनो-कराबाख को लेकर सितंबर 27 से चल रहे अजरबैजान-अर्मेनिआ युद्ध में अब तुर्की और रूस भी शामिल हो गए हैं। जहाँ तुर्की ने अजरबैजान को हर संभव सहायता देने की बात कही हैं तो वहीं रूस ने भी रक्षा संधि का हवाला देते हुए अर्मेनिआ के सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई हैं। अमेरिका की मध्यस्थता के कारण हुआ युद्धविराम 2 दिनों में टूट गया था। रूस और अर्मेनिआ के बीच साल 1992 में रक्षा समझौता हुआ था।

 

सोम, 02 नवंबर 2020 - 07:23 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Armenia, Azerbaijan, Russia, Security threat

Courtesy: News 18