Blue moon night

फोटो: Bustle

अगस्त 22 को देख सकते हैं ओरिजनल ब्लू मून की रात

अगस्त 22 की रात को निकलने वाला चंद्रमा अन्य रातों के मुकाबले अलग होगा। दरअसल अगस्त 22 को ओरिजनल ब्लू मून की रात है, जो कई साल में एक बार देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि संक्रांति से विषुव तक प्रत्येक समय तीन माह का होता है। इसमें तीन पूर्णिमा पड़ती हैं, लेकिन कभी इसमें इन तीन की जगह चार पूर्णिमा भी पड़ जाती हैं। ऐसा होने पर इन चार में से तीसरी वाली पूर्णिमा ब्लू मून कहलाती है।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 03:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Blue Moon, solsiste, equinox

Courtesy: Amar Ujala News