फ़ोटो: PiPaNews
गुजरात में 'मेरे आदर्श नाथूराम' विषय पर हुई प्रतियोगिता पर विवाद, जिला खेल अधिकारी को किया निलंबित
गुजरात में वलसाड के कुसुम विद्यालय में फ़रवरी 15 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए तय किए तीन सब्जेक्ट में से एक 'माई आइडियल नाथूराम गोडसे' रखा गया था। इस विषय पर गांधी की निंदा करने और गोडसे को आदर्श बताने वाले बच्चे को पहला पुरस्कार दिया गया। इसके बाद वहां विवाद शुरु हुआ। विवाद बढ़ता देख इस सब्जेक्ट का चयन करने वाली जिला खेल अधिकारी मीताबेन गवली को सस्पेंड कर दिया है।
Tags: Private Schools, competition, Controversy, subject, Mahatma Gandhi, Nathuram Godse
Courtesy: Navbharat