फोटो: Mint
गुजरात में मनीष सिसोदिया ने प्राइवेट स्कूल से बेहतर सरकारी स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का किया वादा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अगस्त 22 को हिम्मतनगर में सभा संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में चार लाख प्राइवेट स्कूलों को छोडकर बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए है। ये दिल्ली सरकार द्वारा किए गए शानदार कार्य का नतीजा है। यहां छात्र 90% अंक लाते है। सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में आप पार्टी की सरकार बनते ही प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर किया जाएगा।
Tags: Manish Sisodia, Private Schools, Government School
Courtesy: NDTV News
फोटो: News Nation
ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र ले सकेंगे प्राइवेट स्कूल में एडमिशन
ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन मिलेगा। केरल सरकार ने ये फैसला किया है। केरल के मुख्य सचिव को जुलाई 29 को एक पत्र में कहा कि एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहाहै कि वर्ष 2009 के प्रावधानों को लागू ना करना अधिनियम का उल्लंघन है। शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है, जिसे देने के लिए राज्य में कमजोर वर्ग के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम का प्रावधान लागू हुआ है।
Tags: EWS, Right to Education, Private Schools, Kerala
Courtesy: News 18
फोटो: DNA India
स्कूल में दो छात्रों को हुआ कोविड 19, एक सप्ताह के लिए क्लास हुई रद्द : उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दो छात्र कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद तीन दिन यानी अप्रैल 11 से अप्रैल 13 के लिए स्कूलों को बंद किया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई होगी। स्कूलों को दोबारा शुरू करने से पहले प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्कूल दोबोरा अप्रैल 18 को खुलेंगे क्योंकि इसी बीच अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और ईस्टर की छुट्टी होगी।
Tags: Schools, Private Schools, UP government
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
यूपी में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ने के बाद मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ोतरी करने की मंजूरी दी है। हालांकि सरकार इससे पूर्व लगातार तीन वर्षों तक फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाती आई है। फीस बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में सरकार ने निजी स्कूलों को फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मगर यूपी में अभिभावकों को लूटा जा रहा है। सिसोदिया ने कहा कि योगी सरकार देश को अशिक्षित रखना चाहती है।
Tags: Manish Sisodia, UP government, Schools, Private Schools
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Franchise india
प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले को सरकार की स्वीकृति: यूपी
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस 10 फीसदी तक बढ़ाने को लेकर दिए गए आवेदन को स्वीकृति दे दी है। सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है। दरअसल वर्तमान समय में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 5.06 प्रतिशत है, और इसमें 5 प्रतिशत जोड़ने पर कुल बढ़ोतरी 10.06 प्रतिशत हो जाएगी।
Tags: Yogi Adityanath, Private Schools, School Fees
Courtesy: News18hindi
फोटो: Lankaimage
प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा पाएंगे फीस, सीएम भगवंत मान ने लिया फैसला : पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान या व्यापारी से स्कूल ड्रेस व किताबें खरीदने का दबाव नहीं बनाएगा। अब अभिभावक अपनी सुविधा से किताबें और यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे। मान के इस फैसले का देशभर में जमकर स्वागत किया जा रहा है।
Tags: Bhagwant maan, Punjab, Private Schools, Punjab Government
Courtesy: News18Hindi
फ़ोटो: PiPaNews
गुजरात में 'मेरे आदर्श नाथूराम' विषय पर हुई प्रतियोगिता पर विवाद, जिला खेल अधिकारी को किया निलंबित
गुजरात में वलसाड के कुसुम विद्यालय में फ़रवरी 15 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए तय किए तीन सब्जेक्ट में से एक 'माई आइडियल नाथूराम गोडसे' रखा गया था। इस विषय पर गांधी की निंदा करने और गोडसे को आदर्श बताने वाले बच्चे को पहला पुरस्कार दिया गया। इसके बाद वहां विवाद शुरु हुआ। विवाद बढ़ता देख इस सब्जेक्ट का चयन करने वाली जिला खेल अधिकारी मीताबेन गवली को सस्पेंड कर दिया है।
Tags: Private Schools, competition, Controversy, subject, Mahatma Gandhi, Nathuram Godse
Courtesy: Navbharat
फोटो: The Economic Times
एक ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनो में से एक की फीस माफ की जाएगी: सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर 2 को प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले माता-पिता को एक बड़ी सौगात दी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर दो बहनें एक ही स्कूल में पढ़ती हैं, तो एक की फीस माफ की जाएगी। अगर स्कूल एक बहन की फीस मांफ नहीं करता है, तो विभाग को उस बच्ची की फीस की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने 3900 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने की बात भी कही।
Tags: Yogi Adityanath, Private Schools, Uttar Pradesh, fee concession
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Hindu
ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चे, सर्वे में हुआ खुलासा
कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने से ग्रामीण इलाको में बच्चों की पढ़ाई छूट सी गई है। इकोनोमिस्ट ज्यां द्रेज द्वारा 15 राज्यों में 1400 छात्रों पर किए सर्वे में सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 8% बच्चे ही ऑनलाइन पढ़ाई करने में सक्षम है। वहीं 37% बच्चे ऐसे हैं जो बिल्कुल ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाते। महामारी में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लगभग 25% अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को निकाला है।
Tags: Education, Online education, Online classes, Private Schools
Courtesy: ABP News
फोटो: Times of India
राजस्थान में जुलाई 16 से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल
कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरु हो गई है। बिहार और महाराष्ट्र के बाद राजस्थान ने भी स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। राजस्थान सरकार ने अबतक स्कूलों को खोलने पर कोई तारीख तय नहीं की है। हालांकि राज्य के 40 हजार से अधिक प्राइवेट स्कूलों के संगठन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार ने 16 जुलाई से स्कूल खोलने की घोषणा की है। स्कूल खोलने पर कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन भी किया जाएगा।
Tags: Rajasthan Government, Coronavirus, Private Schools
Courtesy: NBT News