animated version

फोटो: DNA India

तारक मेहता का छोटा चश्मा, आज से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की तर्ज पर निर्माता और लेखक असित कुमार मोदी ने अपनी नई एनिमेटेड वेबसीरीज 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' लेकर आए है। ये सीरीज फरवरी 24 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज के मुख्य दर्शक बच्चे हैं। इस एनिमेटेड सीरीज में भी दर्शकों को गोकुलधाम सोसायटी के सभी किरदार देखने को मिलेंगे।

गुरु, 24 फ़रवरी 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Taarak Mehta ka Ulta Chashmah, Netflix, TMKOC

Courtesy: Zee News

TMKOC

फोटो: Koimoi

वर्ष 2021 में हर एक मिनट में खोजा गया शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा"

तारक मेहता का उल्टा चश्मा वर्ष 2021 में सबसे अधिक सर्च किया गया शो बन गया है। अमेजन फायर टीवी डिवाइस पर हर मिनट इस शो को सर्च किया गया। इस शो की टीआरपी रैंकिंग भी नंबर वन है। अमेजन ने हाल ही में 2021 के लिए फायर टीवी स्ट्रीमिंग ट्रेंड्स जारी किए है जिसमें ये जानकारी सामने आई है। ये शो 14 सालों से जारी है जिसके 3300 से अधिक एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके है।

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Taarak Mehta ka Ulta Chashmah, Alexa, serials

Courtesy: NDTV News