टाइगर

फोटोः The Better India

मध्यप्रदेश- बांधवगढ़ में लगातार हो रही हैं बाघों की मौतें

मध्यप्रदेश में लगातार बाघों की मौत को लेकर नवंबर 24 को राज्य के वनमंत्री विजय शाह ने एक बैठक की। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में पिछले महीने में तीन वयस्क, दो शावकों सहित पांच बाघों की मौत हो चुकी है। बैठक में वनमंत्री ने कहा कि लगातार 2 महीने में 5-6 टाइगरों की मौत हुई है। खोजने का प्रयास करेंगे कि क्यों हुआ है ताकि ऐसा दोबारा ना हो। कुछ रेंज अफसरों की शिकायत मिली थी उनपर भी कार्रवाई करेंगे।

read-more

मंगल, 24 नवंबर 2020 - 05:36 PM / by vikas prakash

Tags: Tiger Reserve, Madhya Pradesh, Tiger Reserve of India

Courtesy: ndtv Hindi

Tiger Reserve

फोटो: The Better India

पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने दुधवा एवं पीलीभीत टाईगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोला

उत्तर प्रदेश के पयार्वरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान ने नवंबर 1 को दुधवा एवं पीलीभीत टाईगर रिजर्व को टूरिस्ट के लिए खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि, ''वन मैन-वन जॉब की तर्ज पर दुधवा नेशनल पार्क एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए।'' उन्होंने बताया कि वैसे तो पर्यटन सत्र नवंबर 15 से शुरू हुआ करता था, लेकिन बाकी सभी प्रदेशों में अक्टूबर में ही टाइगर रिजर्व खोल दिए जाते हैं, इसलिए… read-more

सोम, 02 नवंबर 2020 - 03:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Tiger Reserve, Dudhwa, Pilibhit, Lockdown relaxation

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR