Twitter

फोटो: India TV News

ट्विटर ने घातक कंटेंट शेयर करने वाले 70,000 से ज़्यादा अकाउंट्स किये निलंबित

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में हुए दंगों और हिंसक गतिविधियों के बाद, ट्विटर ने कुछ 70,000 अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है। ये वही अकाउंट्स हैं जो, QAnon से जुडी एवं कुछ हानिकारक कंटेंट को ट्विटर पर शेयर कर रहे थे। ट्विटर ने इस बात पर बयान देते हुए कहा है कि, ''वाशिंगटन, डीसी में हिंसक घटनाओं और नुकसान के जोखिम को बढ़ावा देने वाले इन एकाउंट को  स्थायी तौर पर  निलंबित करना शुरू कर दिया गया है।''

मंगल, 12 जनवरी 2021 - 01:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Twitter, Washington D.C., QAnon content, Donald Trump

Courtesy: JAGRAN NEWS