फोटो: Latestly
ट्विटर ने लॉक किया न्यूज एजेंसी ANI का हैंडल अकाउंट
ट्विटर ने अप्रैल 30 को भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसियों में से एक, एएनआई के अकाउंट को यह कहते हुए लॉक कर दिया कि यह प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन करते हुए 13 साल से कम उम्र का है। एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने कहा, "ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी को बंद कर दिया है, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और यह मेल 13 साल से कम उम्र में भेजा है!"
Tags: Twitter, locks, news agency anis handle
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Latestly
Twitter Layoffs: एलन मस्क ने की 200 कर्मचारियों की छटनीं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लगभग 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने 25 फरवरी, 2023 को कम से कम 200 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छंटनी एलोन मस्क की लागत में कटौती के प्रयासों के तहत की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने खुलासा किया कि लगभग 200 कर्मचारियों को हटा दिया गया। लगभग 10 प्रतिशत कार्यबल को निकाल दिया गया है।
Tags: Twitter, LAYOFFS, Elon Musk, fired
Courtesy: ABP Live
फोटो: Latestly
गंभीर ट्रोलिंग के बाद करण जौहर ने छोड़ा ट्विटर
देश के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक करण जौहर अपने ट्वीट्स के कारण बार-बार सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हालांकि, वह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। करण ने अक्टूबर 10 को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से बाहर निकलने की घोषणा की है। उन्होंने अपने बाहर निकलने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "केवल अधिक सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बनाना और यह उसी दिशा में एक कदम है। अलविदा ट्विटर!"।
Tags: Bollywood, karan Johar, quits, Twitter, Trolling
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Mint
एलन मस्क ने फिर एक्टिव की ट्विटर डील, 54.20 डॉलर प्रति शेयर से खरीदने की पेशकश
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर को खरीदने की डील को लेकर पेशकश की है। जानकारी है की मस्क इस बार ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने तैयार है, जिसको लेकर वो ट्विटर को पत्र भी लिख चुके है। हालांकि अभी ट्विटर और एलन मस्क की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच हुई डील टूट गई थी।
Tags: Elon Musk, Twitter, Purchase, Shares
Courtesy: Aajtak
फोटो: India TV News
सरकार के अनुरोध के बाद ट्विटर ने लगाया PFI खाते पर प्रतिबंध
सरकार के अनुरोध के बाद सोशल मीडिया कंपनी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को रोक दिया है। खाते में लगभग 81,000 अनुयायी थे। यह कदम भारत सरकार द्वारा दो बड़े छापों में "अवैध" संगठन पीएफआई पर नकेल कसने के बाद आया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पीएफआई और उसके सहयोगी देश में असुरक्षा होने की भावना फैलाकर एक समुदाय में कट्टरता को बढ़ाने के लिए गुप्त… read-more
Tags: Twitter, bans, pfi account, goverment request
Courtesy: India TV Hindi
फोटो: News 18
विवादित ट्वीट मामले में जमानत मिलने के बाद केआरके ने की ट्विटर पर वापसी
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान विवादित ट्वीट मामले में जमानत मिलने के कुछ दिनों बाद सितंबर 11 को सोशल मीडिया पर लौट आए। वापस आने के बाद उनके पहले ट्वीट में उनके गुस्से की झलक नज़र आई। उन्होंने गुस्से में इमोटिकॉन के साथ लिखा, "मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं"। बता दें कि, केआरके को 30 अगस्त को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
Tags: Krk returns, Twitter, Bail, controversial tweets case
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV News
आज संसदीय पैनल के सामने पेश होंगे ट्विटर, आईआरसीटीसी के प्रतिनिधि
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने आज डेटा गोपनीयता को लेकर ट्विटर और आईआरसीटीसी को तलब किया है। लोकसभा के अनुसार, पैनल शुक्रवार को नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर ट्विटर इंडिया और आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और वह डेटा को मोनेटाइज करना चाहता है।
Tags: Twitter, IRCTC, representatives, parliamentary panel
Courtesy: Zee Biz
फोटो: BBC
एलन मस्क ने कहा- ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ जाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को डाला था खतरे में
ट्विटर के अधिग्रहण की डील को खत्म करने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के खिलाफ कोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने भारत सरकार के खिलाफ जोखिम भरे मुकदमे का खुलासा करने में विफल रही। मस्क ने यह भी कहा है कि ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ जाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को खतरे में डाल दिया। वहीं, ट्विटर ने कोर्ट को बताया है कि मस्क के पास कंपनी के बारे में पूरी जानकारी थी।
Tags: Twitter, Deal, Elon Musk, Court
Courtesy: Hindustan
फोटो: CNN
लाखों ट्विटर यूजर्स का पर्सनल डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध
लाखों ट्विटर यूजर्स का पर्सनल डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसके लिए 30,000 डॉलर या करीब 23.96 लाख रुपये कीमत तय की गई है। यह डाटा ट्विटर डाटाबेस में मौजूद एक बग के चलते लीक हुआ, जिसे इस साल की शुरुआत में फिक्स किया गया था। हालांकि, फिक्स किए जाने से पहले बग की मदद से हैकर्स ने करीब 54 लाख यूजर्स का डाटा ऐक्सेस कर लिया था।
Tags: Twitter, Personal Data, Bug, Hackers
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Wikimedia
दुनिया के कई देशो में ठप्प हुई ट्विटर सर्विस
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने जुलाई 14 को अचानक काम करना बंद कर दिया। लोगों को ट्विटर में लॉग इन करने में परेशानियों का सामना पड़ रहा था। ट्विटर सर्विस में खराबी आने से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद सहित कई बड़े शहरों के यूजर्स ट्विटर को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे। ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट किया, "आप में से कुछ लोगों को ट्विटर एक्सेस करने में समस्या हो रही है और हम इसे वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं… read-more
Tags: Twitter, trouble, accessing, World
Courtesy: Latestly News