Whatapp New Feature

फोटो: The Mirror

व्हाट्सएप अपने यूज़र्स की वेब सिक्योरिटी के लिए लेकर आया नया फीचर

सोशल मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स की Web और Desktop App पर  सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एडिशनल सिक्यूरिटी फीचर एड किया है। अब यूज़र्स को वेब या डेस्कटॉप पर अकाउंट खोलने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर या फिर फेस रिकॉगनाइजेशन का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह फीचर अभी रोलआउट नहीं किया गया है परंतु इस फीचर को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। iPhone यूजर्स को भी अपना अकाउंट फेस ID के जरिए वेरिफाई करना होगा।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 05:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp features, Whatsapp Web, whatsapp criticism

Courtesy: JAGRAN

Delhi High Court

फोटो: India Legal

Delhi HC ने व्हाट्सएप प्राइवेसी की सुनवाई मामले को 1 मार्च तक के लिए टाला

दिल्ली हाई कोर्ट में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाए जाने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा है कि ''केंद्र सरकार इस मामले को देख रही है, इसलिए सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टाल दी गई है।'' केंद्र सरकार का कहना है कि जब तक व्हॉट्सएप की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं होता, तब तक इस याचिका को टाल देना चाहिए। केंद्र सरकार ने कहा है कि ''व्हाट्सएप को नई पॉलिसी को लेकर नोटिस जारी किया है।''

सोम, 25 जनवरी 2021 - 03:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: whatsapp policy, whatsapp criticism, Dehli High Court, Central Government

Courtesy: Zee News

Whatsapp New Policy

फोटो: DNA India

Whatsapp में आई नई ख़ामी के कारण गूगल सर्च पर लीक हुए यूज़र्स के नंबर

व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के कारण फिर एक नए विवाद में आ गया है, अब व्हाट्सएप यूज़र्स का नंबर गूगल पर ओपेन सर्च में Web URL के परिणाम स्वरुप में दिख रहा हैं। यानी, अगर यूज़र्स अपने व्हाट्सएप का उपयोग किसी PC वेब ब्राउज़र पर करते हैं, तो यह नंबर गूगल सर्च पर दिख सकता है। इंडिपेन्डेंट साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने बताया है कि गूगल सर्च पर पब्लिक नंबर की लिस्ट मौजूद है। पब्लिक डोमेन गूगल पर कुछ यूज़र्स के व्हाट्सएप Web URL… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 02:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp Web, whatsapp criticism, whatsapp policy, Whatsapp updates

Courtesy: NEWS 18

Whatsapp

फोटो: Zee Business

Whatsapp ने मई 2021 तक के लिए बढ़ाई अपनी प्राइवेसी पॉलिसी लाने की तारीख

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यह ऐलान किया है कि ''हमने प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करने का प्लान फिलहाल मई 2021 तक के लिए टाल दिया है।'' व्हाट्सएप ने यह कदम प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवालों और भारी अफवाहों के बाद लिया है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि फरवरी 8 को किसी भी यूज़र्स का अकाउंट डिलीट या ससपेंड नहीं होगा। वर्ष 2021 के मई महीने में व्हाट्सएप अपना एक नया बिज़नेस ऑप्शन भी लॉन्च करेगा। 

शनि, 16 जनवरी 2021 - 03:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Whatsapp updates, whatsapp policy, Whatsapp Web, whatsapp criticism

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR