यूट्यूब पर वायरल हो रहा है झन्नाट मिर्ची आइसक्रीम नाम का वीडियो

इन दिनों यूट्यूब पर आइसक्रीम बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह कोई आम आइसक्रीम नही बल्कि मिर्ची वाली आइसक्रीम है। इसे झन्नाट मिर्ची आइसक्रीम नाम दिया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान वाला इस आइसक्रीम को बनाने के लिए मिर्ची काटकर फ्रीजर पर फैला देता है। फिर उसमें क्रीम और चॉकलेट डालकर जमा देता है। इस आइसक्रीम को सर्व करने से पहले वो इसपर मिर्च की टॉपिंग भी डालता है।

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Youtube, Viral video, Ice Cream

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

T Series

फोटो: Know Your Meme

रिकॉर्ड: टी सीरीज ने यूट्यूब पर पूरे किए 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स

टी सीरीज ने यूट्यूब पर 200 मिलियन (20 करोड़) सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। टी सीरीज यूट्यूब का पहला ऐसा चैनल है जिसने 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे किए हैं। टी सीरीज ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए एक ट्वीट भी किया है। बता दें कि वर्ष 1983 में मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार ने टी सीरीज की स्थापना की थी। टी सीरीज अब तक 16 हजार से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है। 

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: T series, Subscribers, Youtube, World Record

Courtesy: Jagran News

देवर की शादी में जमकर नाची भाभी, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म "हम आपके हैं कौन" का गाना "लो चली मैं" पर एक भाभी अपने देवर की शादी में डांस करती नजर आ रही है। दूल्हे की भाभी स्टेज पर दूल्हा दूल्हन के सामने डांस करते हुए अपनी खुशी बयां करती है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोग देख चुके है। 

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Viral video, Viral, Youtube, Wedding

Courtesy: Zee News

youtube

फोटो: Screen Rant

यूट्यूब का बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेंगे Dislike काउंट

यूट्यूब ने कॉन्टेंट क्रियेटर्स को उत्पीड़न से बचाने के लिए dislike काउंट को हटाने का निर्णय लिया है। यूट्यूब के इस फैसले के बाद से यूजर्स किसी भी वीडियो पर dislike काउंट नहीं देख सकेंगे। हालांकि उनके लिए dislike करने का विकल्प अभी भी खुला रहेगा। कंपनी के इस फैसले से छोटे क्रियेटर्स और खास तौर पर रचनात्मक कॉन्टेंट क्रियेटर्स को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि क्रियेटर्स अपनी वीडियो पर अभी भी dislike काउंट देख सकेंगे। 

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 01:35 PM / by अमित व्यास

Tags: Social Media, Youtube, Indian YouTuber

Courtesy: Aaj Tak news

Baby

फोटो: The New Indian Express

17 साल की उम्र में गर्भवती हुई लड़की, यूट्यूब की मदद से बच्चे को दिया जन्म

केरल के मल्लापुरम में 17 साल की लड़की ने यूट्यूब की मदद से बच्चे को जन्म दिया है, लड़की ने प्रसव के दौरान किसी और की मदद भी नहीं ली। लड़की के माता और पिता दृष्टिबाधित हैं, इससे उन्हें लड़की के गर्भवती होने का पता भी नहीं चला। इसकी जानकारी मिलने के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने लड़की के प्रेमी और आरोपी युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। 

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 05:25 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kerala, Human Interest stories, Youtube

Courtesy: Amar Ujala News

रिलीज़ हुआ अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का पहला गाना

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी का पहला गाना आइला रे आइला रिलीज़ हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी पुलिस की वर्दी में डांस करते नज़र आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस गाने को ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। यह गाना अक्षय कुमार की ही 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म खट्टा मीठा से लिया गया है। इस फिल्म को नवंबर 5 को रिलीज किया जाएगा। 

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 06:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Sooryavanshi, Songs, Youtube, Akshay Kumar

Courtesy: Dainik Bhaskar

BTS k-pop

फोटो: Twitter

BTS के गाने ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 800 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार

कोरियन पॉप बैंड BTS ने एक बार फिर अपने म्यूजिक ट्रैक के जरिए नया रिकॉर्ड बनाया है। BTS के 'ब्लड स्वेट एंड टियर्स' नाम के म्यूजिक ट्रैक यूट्यूब पर 800 मिलीयन व्यूज को पार कर दिया है। इस म्यूजिक ट्रैक को BTS बैंड ने अक्टूबर दस 2016 को रिलीज किया था। म्यूजिक ट्रैक के पांच वर्ष पूरे होने और यूट्यूब पर 800 मिलीयन से ज्यादा व्यूज पार होने पर कोरियाई सितारों ने के-पोप बैंड को बधाई दी है।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 05:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: BTS, Youtube, Korean Pop, Music

Courtesy: E24 Bollywood

Nitin Gadkari

फोटो: DNA India

यूट्यूब से प्रति माह 4 लाख रुपये कमाते हैं नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उन्हें यूट्यूब से प्रति माह 4 लाख रूपये मिलते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोविड -19 के प्रकोप के दौरान घर पर खाना बनाना और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से व्याख्यान देना शुरू किया। मंत्री ने कहा, "मैंने कई व्याख्यान ऑनलाइन दिए, जो यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। दर्शकों की भारी संख्या के कारण, यूट्यूब अब मुझे प्रति माह 4 लाख रुपये का भुगतान करता है।"

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 02:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Nitin Gadkari, Youtube, money

Courtesy: Times Now Hindi

Kota Factory 2

फोटो: Tvf play

सितंबर 24 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा कोटा फैक्ट्ररी का दूसरा सीज़न

यूट्यूब की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से 'एक कोटा फैक्ट्री का' दूसरा सीज़न सितंबर 24 नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। TVF के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज का पहला सीज़न साल 2020 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। यह वेब सीरीज राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर पर बनी थी। इस एजुकेशनल वेब सीरीज के पहले सीज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Youtube, Netflix, kota factory, web series

Courtesy: Zee News Hindi

यूट्यूब पर हिट हुआ सपना चौधरी का नया गाना 'फटफटिया'

हरियाणवी गानों और अपने अंदाज से सबके दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी का नया गाना फटफटिया यूट्यूब पर छा गया है। उनके इस गाने को हफ्ते भर में यूट्यूब पर 34 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूट्यूब के अलावा भी ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को सोनोटेक म्यूजिक बैनर ने प्रोड्यूस किया है और मनीष शर्मा ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी है।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Sapna Chaudhary, hariyanvi song, Youtube, Social Media

Courtesy: Aaj Tak News