Bhavish Agrwal

फोटो: Business Standard

भाविश अग्रवाल के नेतृत्व में ओला इलेक्ट्रिक ने किया अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश

भाविश अग्रवाल की की कंपनी नेपाल में प्रवेश करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप अगली तिमाही से पड़ोसी देश में Ola S1 और S1 Pro स्कूटर लॉन्च करेगा। आज नेपाल में ओला इलेक्ट्रिक के प्रवेश की घोषणा करते हुए अग्रवाल ने कहा, 2022 के अंत तक नेपाली उपभोक्ता क्रांति में शामिल हो जाएंगे। नेपाल में ओला ने CG Motors के साथ Ola S1 स्कूटर के लिए लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 

शुक्र, 23 सितंबर 2022 - 07:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ola electric, International Market, Bhavish Aggarwal, Nepal

Courtesy: Your Story

Bhavish Agarwal

फोटो: India.com

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने किया विलय रिपोर्ट का खंडन

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने जुलाई 29 को ओला और उबर संभावित विलय पर विचार करने वाली रिपोर्ट का खंडन किया। अग्रवाल ने बताया, ये ख़बरें पूरी तरह बकवास हैं। वे कभी विलय नहीं करेंगे। वहीं, उबर ने भी इस मामले पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए विलय की ख़बरों को पूरी तरह से गलत बताया है। रायटर की एक खबर के मुताबिक, कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज इंक एक संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं। 

शनि, 30 जुलाई 2022 - 10:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bhavish Aggarwal, Ola, Merger, Uber

Courtesy: India.Com

Ola Electric Scooter

फोटो: Firstpost

ओला ने एक ही दिन में बेचे 600 करोड़ के 'इलेक्ट्रिक स्कूटर', हर सेकेंड में बाइक 4 वाहन

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने का नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 600 करोड़ रुपये के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इस बात की जानकारी कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा दी है। कंपनी का दावा है कि उसने हर सेकेंड में 4 OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 86 हजार स्कूटरों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है, जो… read-more

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Ola Electric Scooter, 600 crore rupees, Bhavish Aggarwal

Courtesy: Jagran News