J P Nadda

फ़ोटो: Getty images

पोंगल किसानों व अन्नदाताओं का त्योहार, चेन्नई की सभा में बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनवरी 14 तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का दौरा किया व तुग़लक़ मैगज़ीन को 51वी वर्षगांठ के कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। पोंगल त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए नड्डा ने पोंगल को किसानों व अन्नदाताओं का त्योहार बताया है। वहीं, पीएम मोदी को लेकर नड्डा ने कहा- "प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि पूरा देश आगे बढ़े, लेकिन वो ये भी चाहते हैं कि तमिलनाडु विकास की छलांग लगाए।"

शुक्र, 15 जनवरी 2021 - 10:24 AM / by आकाश तिवारी

Tags: JP Nadda, Pongal, farmer, PM Modi

Courtesy: Aajtak

Rahul Gandhi and JP Nadda

फोटो: Twitter

जलीकट्टू खेल देखने तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी, शाम में जे पी नड्डा का भी दौरा

राज्य सरकार समर्थक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और कांग्रेस के  राहुल गांधी आज पोंगल पर्व देखने तिरुवल्लूर पहुंच रहें हैं। तमिलनाडु में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राज्य सरकार और अन्य पार्टियां भी सजग हो गई हैं। जहां सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके ने राज्य में पोंगल पर्व पर उपहारों समेत नकद बांटा है, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी जलीकट्टू खेल देखने मदुरै पहुंच चुके हैं।

गुरु, 14 जनवरी 2021 - 01:10 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Tamil Nadu, Pongal, Rahul Gandhi, J P Nadda

Courtesy: AMAR UJALA