Reliance

फोटो: India Today

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की लगाई बोली

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी है, जबकि अडानी समूह की बोली 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 212 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जीओ ने कई बैंडों में स्पेक्ट्रम हासिल किया, जिसमें प्रतिष्ठित 700 मेगाहर्ट्ज बैंड शामिल है जो 6-10 किमी सिग्नल रेंज प्रदान कर सकता है और देश के सभी 22 सर्किलों में 5 जी के लिए एक अच्छा आधार बनाता है।

सोम, 01 अगस्त 2022 - 09:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: 5G, Reliance, Jio, Adani

Courtesy: Hindustan

Oil

फ़ोटो: The Financial Express

ऑयल एंड गैस इंउेक्स के शेयर में भारी गिरावट, अडानी का टोटल गैस 7.54 फीसद टूटा

ऑयल एंड गैस इंउेक्स में शमिल स्टॉक्स में गुजरात गैस को छोड़ सभी स्टॉक्स में भारी गिरावट हुई है। ऑयल इंडिया के शेयर दोपहर तक 12.92 फीसद टूट चुके थे। इसके अलावा अडानी टोटल गैस 7.54 फीसद टूटकर 1997.05 पर था। गेल के शेयर 139.95 रुपये पर खुलकर 129.20 रुपये तक निचले स्तर तक पहुँचे। इसके अलावा आईओसी, बीपीसीएल, हिन्दुस्तान पेट्रो, रिलायंस, बीपीसीएल, आईजीएल जैसे दिग्गज स्टॉक्स में भी गिरावट रही।

सोम, 20 जून 2022 - 06:42 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Adani, gas, Oil, Stock, Share, Market

Courtesy: Hindustan