Coriander

फ़ोटो: NDTV

धनिया का पानी मधुमेह के लिए रामबाण, ऐसे करें सेवन

धनिया स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। कई घरेलू नुस्खों में धनिए का इस्तेमाल किया जाता है। मधुमेह के मरीज को धनिए का पानी पीने की सलाह दी जाती है. डायबिटीज कंट्रोल करने का ये काफी कारगर उपाय है। धनिया के बीजों के अर्क में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो ब्लड में डिस्चार्ज होने पर एंटी-हाइपरग्लाइकेमिक, इंसुलिन डिस्चार्जिंग और इंसुलिन जैसी गतिविधि का कारण बनते हैं। सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से आपको कई फायदे पहुंचेंगे।

गुरु, 23 जून 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Coriander, Diabetes, blood sugar, Insulin

Courtesy: India Tv