Drone Camera

फोटो: Shutterstock.com

केरल पुलिस ने शुरू किया पहला ड्रोन फोरेंसिक एंड एंड रिसर्च सेंटर

केरल पुलिस ने पहला ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर शुरू किया। इससे जासूसी, तस्करी और आतंकवाद सहित विभिन्न विनाशकारी गतिविधियों के लिए ड्रोन इस्तेमाल को ट्रैक किया जा सकेगा। ड्रोन के खतरे के पहलुओं को ट्रैक करने के अलावा, मानव रहित हवाई वाहनों के उपयोगिता हिस्से को देखने के लिए प्रयोगशाला-सह-अनुसंधान केंद्र की भी परिकल्पना की गई है ताकि शासन व्यवस्था में ड्रोन की महत्त्व को समझा जा सके।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 07:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Kerla police, Drone forensic lab and research center, counter Terrorism

Courtesy: NBT News