World first cargo truck

फोटो: Drivespark

डेमलर कम्पनी ने IC Engine से चलने वाली दुनिया की पहली कार्गो ट्रक बनाने का किया दावा 

दुनिया की पहली इंटरनल कंबशन इंजन (IC Engine) से चलने वाली कार्गो ट्रक बनाने का जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी डेमलर ने दावा किया है। डेमलर के अनुसार 1896 में कंपनी के संस्थापक गोटलिब डेमलर ने पहली कार्गो ट्रक बनाई थी। एक बैलगाड़ी की तरह दिखने वाला पहला मालवाहक ट्रक 16.66 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता था। इस ट्रक में स्टील से बने पहिये लगे थे जिसपर रबर की परत नहीं होती थी।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: World first cargo truck, German company, IC Engine, Daimler

Courtesy: drivespark news