Covishield

फोटो: ICMR Portal

कोविडशील्ड के 84 दिनों का अन्तराल हो सकता है कम, कमेटी में हुई चर्चा

कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सरकार समय समय पर दो डोजों के बीच के अंतराल बदलाव में करती रही है। वर्तमान मे कोविडशील्ड के दो डोज के बीच 84 दिनों का अंतर होना चाहिए। सरकार इस अंतराल को कम करने की सोच रही है। इस पर एडवाइजरी कमिटी की बैठक में चर्चा हुई है। भारत में अभी तीन टीक लगाए जा रहे हैं जिसमें कोविडशील्ड, कोवैक्सीन ओर स्पूतनिक है। अभी कुछ ओर वैक्सीन ट्राइल पर चल रही है।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 08:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Covishield vaccine, Ministry of health, Ministry of Health and Family Welfare, Dose Gap, Coronavirus Vaccines

Courtesy: India.Com