S. Somnath

फोटो: AmarUjala

वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ बने ISRO के नए प्रमुख

केंद्र सरकार ने जनवरी 11 को वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ को भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। वह के. सिवान की जगह लेंगें, जिनका कार्यकाल इसी सप्ताह जनवरी 13 को समाप्त हो रहा है। केंद्र सरकार ने सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। एस. सोमनाथ ने GSLV Mk-III लॉन्चर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 11:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: ISRO, VSSC, chairman, Indian Scientist

Courtesy: India TV