CBSE EXAMINATION

फोटो: THE INDIAN EXPRESS

रिजल्ट से नाखुश बच्चों के लिए वैकल्पिक परिक्षाओं का किया जाएगा आयोजन: CBSE

सीबीएसई ने वैकल्पिक परीक्षाओं का आयोजन अगस्त 15 से सितंबर 15 के दौरान आयोजित करने की जानकारी साझा की है। सीबीएसई ने उन सभी स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान किया है जो कि वैकल्पिक मोड से घोषित रिजल्ट में अपने मार्क्स से नाखुश हैं। सीबीएसई की सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के बोर्ड  रिजल्ट की घोषणा ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के जरिए जुलाई  31 तक की जाएगी।

बुध, 23 जून 2021 - 01:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBSE, 12th results, Evaluation Criteria, OPTIONAL EXAM

Courtesy: Dainik Jagran