Amazon

फ़ोटो: Reuters

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 200 करोड़ रुपए के जुर्माना

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल NCLAT ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 200 करोड़ रुपए के जुर्माना के फैसले को बरकार रखा है। NCLAT ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली Amazon की याचिका को खारिज कर  जुर्माना भरने का निर्देश दिया है। अमेजन ने करार करने के लिए मंजूरी लेते समय जानकारियां छिपाई थीं। इसके बाद CCI ने ई कॉमर्स कंपनी पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।

सोम, 13 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Amazon, NCLAT, CCI, ecommerce

Courtesy: Jagran

Ecommerce Rules

फोटो: Newstrack

ई-कॉमर्स नियमों पर संतुलित रुख अपनाएगी सरकार: उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन

एक शीर्ष अधिकारी ने सितंबर 7 को कहा कि सरकार उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियमों में प्रस्तावित संशोधनों को अंतिम रूप देते समय एक "संतुलित" दृष्टिकोण अपनाएगी क्योंकि हितधारकों से "व्यापक और विविध" टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं। उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने कहा, "हमें बहुत सारे सुझाव मिले हैं। अब हमें मसौदा नियमों पर प्राप्त व्यापक और विविध विविध विचारों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता दृष्टिकोण से सर्वोत्तम फॉर्मूलेशन के साथ आना होगा।"

बुध, 08 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: consumer affairs secretary leena nandan, Goverment, ecommerce

Courtesy: Jagran News