Health minister, mansukh mandaviya

फोटो: Twitter

एनएपीआरई के जरिए 2030 तक खत्म होगा रेबीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 2030 तक भारत में रेबीज को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय योजना,(एनएपीआरई) की शुरुआत की है। मनसुख मांडविया और डेयरी,मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने विश्व रेबीज दिवस के मौके पर नेशनल एक्शन प्लान फार डाग मीडिएटेड रेबीज ऐलिमिनेशन (एनएपीआरई) योजना शुरू की है। इसके तहत 2030 तक भारत में कुत्ते के काटने से होने वाले रेबीज को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सकेगा।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 12:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Health Ministry, Mansukh Mandaviya, World rabies Day, Health

Courtesy: Jagran news