Eyes

फोटो: INC.Magazine

अब बिना ट्रांसप्लांट के हो सकेगा कॉर्निया का इलाज

आईआईटी हैदराबाद में बायो मेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. फाल्गुनी पाटी ने नेतृत्व में रिसर्चर्स ने खास हाइड्रोजेल का निर्माण किया है। आंख के कॉर्निया में चोट लगने पर इस हाइड्रोजेल को लगाने से कॉर्निया को लगी चोट कम की जा सकती है। रिसर्चर्स का कहना है कि इस जेल की मदद से चोट लगने पर सर्जरी करने की जरुरत भी कम होगी। ये जेल तरल और जेल दो तरह से उपलब्ध है। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Cornea, eye care, IIT Roorkee, Health

Courtesy: News 18 Hindi