COP 26 Meeting

फोटो: Firstpost

कॉप 26 में भारत की कूटनीतिक जीत, दुनिया को मनवाई अपनी बात

यूएन जलवायु सम्मेलन (कॉप 26) में भारत ने कोयले को फेजआउट के बजाए फेजडाउन में शामिल करने की बात कही थी। भारत की इस बात को 200 देशों ने समर्थन दिया, जिसके बाद कोयले को फेजआउट से हटकर फेजडाउन में डाल दिया गया। वैश्विक स्तर पर यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। इसके बाद भारत ने दुनिया के 200 देशों की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव एक प्रस्ताव का भी समर्थन किया। 

रवि, 14 नवंबर 2021 - 06:40 PM / by अमित व्यास

Tags: United Nations, global warming, Indian foreign policy

Courtesy: Amar ujala news