Rajnath Singh

फोटो: Daink Bhaskar

राजनाथ सिंह ने दी सशस्त्र बलों में अधिकारियों के बराबर महिलाओं के लिए विस्तारित मातृत्व अवकाश को मंजूरी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में महिला सैनिकों, नाविकों और वायु योद्धाओं के लिए मातृत्व, बाल देखभाल और बाल गोद लेने की छुट्टियों के नियमों को उनके अधिकारी समकक्षों के बराबर बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह निर्णय सशस्त्र बलों में सभी महिलाओं की समावेशी भागीदारी के रक्षामंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है, चाहे उनकी रैंक कुछ भी हो। छुट्टी नियमों के विस्तार से काफी मदद मिलेगी।

रवि, 05 नवंबर 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: armed forces women, maternity, child care, Leaves, Rajnath Singh, approves

Courtesy: One India

Neem

फोटो: NDTV Foods

नीम के पत्तियों से शरीर को मिलते हैं अनेकों फायदे, बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता

नीम की पत्तियों को इसकी कड़वाहट के कारण नहीं पसंद करते हैं। मगर आयुर्वेद में इसके चौंकाने वाले फायदे बताए गए हैं। रोजाना सुबह खाली पेट नीम की पत्तियों खाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही शारीरिक विकार भी दूर होते हैं। नीम रक्त को साफ करता है और शरीर से किसी भी जहरीले तत्व को बाहर निकालने में मदद करता है। नीम में फंगस, वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता होती है।

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 04:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: neem, Leaves, Immunity, blood

Courtesy: Amar ujala