Gulf of Mexico

फोटो: Indian Express

अमेरिका में पानी को लेकर पैदा हुए संकट से परेशान हैं वैज्ञानिक

अमेरिका के पानी में भी ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है। इस स्थिति के लिए मिसिसपी नदी के पानी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।अमेरिका के नेशनल ओशिऐनिक एंड अटमास्फीरिक ए़डमिनिस्ट्रेशन (NOOA) के वैज्ञानिकों के मुताबिक मेक्सिको की खाड़ी का डेड जोन पहले 5380 स्क्वेयर मील का था। अब ये इलाका 6334 स्क्वेयर मील पर पहुंच गया है जो सामान्य से कहीं गुणा अधिक है। इसमें कोई जलजीव जिंदा नहीं रह सकता।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: America, United States Of America, GULF OF MEXICO, water crisis

Courtesy: Navbharat Times