Car NCAP

फ़ोटो: Car&Bike

सरकार ने कार सहित गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग सिस्टम का नोटिफिकेशन किया जारी

कार या दूसरी गाड़ियों में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी पर सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने कार सहित गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग सिस्टम का ड्राफ़्ट जारी कर दिया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों को अब इस भारत एनसीएपी की क्रैश टेस्ट रेटिंग से होकर गुजरना होगा। इसके टेस्टिंग सेगमेंट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीज को शामिल किया गया है।

शनि, 25 जून 2022 - 05:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Car, NCAP, Bharat, Automobile

Courtesy: Jagran

Kia

फ़ोटो: Carwale

किया ईवी6 को सेफ्टी रेटिंग में मिले 5 स्टार, कार की बुकिंग मई 26 से शुरू

किया इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किया ईवी6 को जून 2 को लॉन्च करने वाली है। नयी कार लॉन्च से पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90% और चाइल्ड सेफ्टी में 86% स्कोर हासिल किये हैं। भारत में इस कार की बुकिंग मई 26, 2022 से शुरू हो चुकी है।

गुरु, 26 मई 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, electric, EV6, NCAP

Courtesy: Bhaskar