Civil Judge

फ़ोटो: OP India

वाराणसी की ज्ञानवापी मामले में सुनवाई करने वाले सिविल जज को मिली धमकी मामले में FIR दर्ज

वाराणसी की ज्ञानवापी मामले में प्रारंभिक सुनवाई करने वाले सिविल जज को धमकी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इस्लामिक आगाज मूवमेंट दिल्ली के पते से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। जज के अर्दली राजेश कुमार सोनकर की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्र भेजने वाले का नाम कासिम अहमद सिद्दीकी लिखा था। उसने खुद को इस्लामिक आगाज मूवमेंट का अध्यक्ष बताया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

गुरु, 09 जून 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Varanasi, Gyanvapi, Civil Judge, Threat

Courtesy: Hindustan