CSE

फोटो: The Hindu

देश में गरीबी के वास्तविक अनुमान का लगेगा पता, कंज्यूमर एक्सपेंडीचर सर्वे जुलाई 1 से होगा शुरू

कंज्यूमर एक्सपेंडीचर सर्वेक्षण की शुरुआत जुलाई एक से होगी। केंद्र सरकार एक दशक के बाद इस सर्वेक्षण के जरिए गरीबी का अनुमान लगा सकेगी। सर्वे में कंजम्पशन बास्केट का विस्तार किया गया है, जिसमें खपत प्रवृत्ति देखी गई है। खाद्दान्नस सब्सिडी संबंधित प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। इस सर्वे में 1.2 लाख ग्रामीण घरों और 84 हजार शहरी घरों को शामिल कर दैनिक उपयोग की वस्तुओं, नियमित वस्तुओं और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स के संबंध में जानकारी लेंगे।

शुक्र, 24 जून 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Consumer Expenditure Survey, CSE, Survey

Courtesy: ABP Live