Nitrogen Pollution

फ़ोटो: Down To Earth

कृषि से हो रहा नाइट्रोजन उत्सर्जन से पर्यावरण को हो रहा नुकसान, CO2 से नाइट्रस आक्साइड 300 गुना अधिक शक्तिशाली

राइस यूनिवर्सिटी के जार्ज आर ब्राउन स्कूल आफ इंजीनियरिंग में पर्यावरण विज्ञानियों ने अपने एक शोध में कहा कि नाइट्रोजन उत्सर्जन प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। खेती के कारण उत्सर्जित होने वाली नाइट्रोजन चिंता का विषय है। यह स्वास्थ्य और जलवायु के लिए खतरा है। वैश्विक रूप से देखें तो नाइट्रस आक्साइड ग्लोबल वामिर्ंग के लिए कार्बन डाइआक्साइड की तुलना में लगभग 300 गुना अधिक शक्तिशाली है।

शनि, 25 जून 2022 - 04:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pollution, Scientist, research, Nitogen

Courtesy: Jagran