Bill

फ़ोटो: India Today

ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज, जाने पूरा मामला

ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा रहा है। मामला दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का है जहाँ एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उस चाय का बिल शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। रेलवे ने कहा कि कोई यात्री राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाते वक्त मील बुक नहीं करता तो सफर के दौरान चाय-कॉफी या भोजन मंगवाने पर 50 रुपये बतौर सर्विस चार्ज चुकाने पड़ते हैं।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: train, railway, Rajdhani, Shatabdi, bill, Service Tax

Courtesy: Amar ujala