Barefoot

फ़ोटो: Healthify

रोज 500 मीटर नंगे पैर चलने से होते हैं अनेकों फायदे, कमर दर्द होता है गायब

पुराने समय में लोग बगैर जूतों के ही पैदल चलते थे, लेकिन समय के साथ-साथ जूते-चप्पल पहनना आम हो गया। बता दें नंगे पर चलना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। साइंटिस्ट और हर्बल मेडिसिन एक्सपर्ट दीपक आचार्य के मुताबिक इसकी वजह से जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, बॉडी का बैलेंस बिगड़ना समेत कई परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही नर्वस सिस्टम भी सही रहता है जिससे मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 08:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Barefoot, Scientist, Herbel, Backpain

Courtesy: India Tv