cow

फोटो: Daily Sabah

किसान ने गायों के लिए अपनाई वर्चुअल तकनीक, बढ़ा दूध का उत्पादन

तुर्की के अक्साराय में एक किसान ने अपनी गायों को वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स पहनाएं है, जिससे गायों को खुले में घास चरने का अहसास होता है। इस कदम का गायों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और वो रोजाना 22 लीटर की जगह 27 लीटर दूध देने लगी है। एक रिसर्च में आया था कि  गायों को हरियाली पसंद है। गॉगल्स लगाने के बाद से गायों को लगता है कि वो सूरज की रोशनी का आनंद लेते हुए खुले में चरने गई है।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Cow, Virtual Reality, Turkey

Courtesy: Navbharat Times